विधायक सविता महतो ने महिला पीड़ा को समझते हुये, डोवो
निवासी का कराया टीएमएच से 1 लाख 14 हजार का बिल माफ,
जच्चा-बच्चा सुरक्षित…….
सरायकेला (सुदेश कुमार ) चांडिल प्रखंड क्षेत्र के डोवो निवासी परमेश्वर गोराई की पत्नी ज्योति गोराई का प्रसव संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया था। जहा उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया और 24 दिन अस्पताल में इलाजरत रहा।
इलाज के दौरान अस्पताल में उनका बकाया बिल 1 लाख 14 हजार रुपया हो गया। वहीं अस्पताल का बिल चुकाने में असमर्थता जताते हुए परिजनों ने इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने गरीब परिवार का सहायता करते हुए अस्पताल प्रबंधक से वार्ता कर 1 लाख 14 हजार रुपे का बिल माफ कर आते हुए जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल से छुट्टी दिलाई। विधायक के इस नेक कार्य पर परिजनों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया। उक्त बात की जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।
Related posts:
