Spread the love

साहेबगंज गांव में किया गया विधिक जागरूकता शिविर

का आयोजन…….

सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान गम्हरिया प्रखंड के बड़कांकड़ा पंचायत के साहेबगंज गावं में शनिवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएलएसए के पैरा लीगल वालंटियर सत्यनारायण महतो ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस दौरान ग्रामीणों को कानूनी जानकारी भी दी गयी। ग्रामीणों के बीच कानूनी किताब का वितरण कर जागरुक किया गया। बताया गया कभी किसी प्रकार की सहायता, सरकारी योजनाओं की जानकारी या कानूनी जानकारी के लिए पीएलवी से संपर्क कर सकते है। प्राकृतिक आपदा व इससे मिलने वाली मुआवजा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया सांप काटने से किसी की मृत्यु होने पर भी मुआवजा का प्रावधान है। इसलिए ऐसी स्थिति में विभाग को अवगत कराते हुए इलाज कराएं। मौके पर पीएलवी सत्यनारायण महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed