SARIKELA NEWS : कुचाई में ‘स्कूल रूआर 22’ की हुई
शुरुआत स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर…..
सरायकेला: बच्चों को स्कूल से दोबारा जोड़ने सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति और ड्रॉप आउट कम करने को लेकर Back to school कैंपेन यानी ‘स्कूल रूआर 22’ का कार्यशाला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार की अध्यक्षता में +2 उच्च विद्यालय कुचाई में संपन्न हुआ कार्यशाला में बीइईओ कमलेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग दो साल तक विद्यालय बंद रहने के बाद वर्तमान में काफी बच्चे स्कूल से बाहर हैं। कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहे इस अभियान के तहत इस पर विशेष रूप से फोकस रहेगा।
उन्होंने उपस्थित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य है कि 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय शिक्षा पूर्ण करना है। लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है।वहीं बीपीओ नाथो महतो ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने और शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक टू स्कूल कैंपस की शुरुआत की गई है पूरे एक महीने तक कई कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा साथ ही विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए विधायक एवं ग्राम पंचायत के कार्यकारी प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा।
बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं उनके नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा सभी शिक्षकों को विशेष जिम्मेदारी है कि इस कार्यक्रम को सफल करें एवं 5 से 18 आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का काम करें ‘स्कूल रूआर 22’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य रूप से बीइईओ कमलेश कुमार, बीपीओ नाथो महतो, मुखिया प्रतिमा देवी, मंजू हाईबुरू, शशि मुखी देवी, दैयतारी लेंका, उनम कुमार, ज्ञान रंजन, मंगल सिंह मुंडा, देवचरण हाईबुरू समेत अभिभावक उपस्थित रहे।