Spread the love

मासिक वेतन निकासी में प्रखंडवार सुविधा की मांग को लेकर

शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन……

सरायकेला। जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, प्रस्तावित एवं उत्क्रमित संवर्ग के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के मासिक वेतन निकासी में प्रखंडवार सुविधा की मांग करते हुए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

संघ के जिला सचिव नारायण कुमार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के विभिन्न माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के मासिक वेतन निकासी के लिए सभी प्रखंडों में डीडीओ विद्यालय बनाए गए हैं। इसके बावजूद जिले के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय एवं स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय के वेतन विपत्र की निकासी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से होती है।

जबकि ये विद्यालय जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अवस्थित हैं। वेतन के लिए इन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सभी दस्तावेज के साथ प्रत्येक महीने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आना पड़ता है। इस प्रक्रिया में सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि सभी प्रखंड जिला मुख्यालय से अत्यधिक दूरी पर स्थित है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर भी कार्य का अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

जिससे इन विद्यालयों के वेतन विपत्र की निकासी समय पर नहीं हो पाती है। इसलिए सभी प्रखंडों के सभी संवर्गों के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के वेतन विपत्र की निकासी संबंधित प्रखंड के डीडीओ विद्यालय के माध्यम से करने की मांग संघ द्वारा की गई है।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजनीति राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

घाटशिला : भाजपाईयों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक…