Spread the love

अब तक के जनप्रतिनिधि यहां जीतकर टाटा में रहते; मैं जीता तो

क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास: धनपति सरदार….

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के भाग एक क्षेत्र से धनपति सरदार जिला परिषद् का चुनाव लड़ेंगे। झारखंड आंदोलनकारी धनपति सरदार बुधवार को पब्लिक दुर्गा मंदिर परिसर में अपने समर्थको के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनपति सरदार ने कहा क्षेत्र में सही जनप्रतिनिधि नही होने के कारण पिछले 10 वर्षो में क्षेत्र का समुचित विकास नही हो पाया।

Advertisements

अब भी क्षेत्र में बिजली,पानी व सड़क की समस्या है और पूर्व के जनप्रतिनिधि किस मूंह से लोगो के पास जाकर वोट मांगेगे। उन्होने पूर्व के जनप्रतिनिधियो पर तंज कसते हुए कहा अब तक के जनप्रतिनिधि यहां से जीतकर टाटा में रहते है। जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगो को भूगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग अब भी मूलभूत सुविधा से वंचित है।

श्री सरदार ने कहा वे जिला परिषद का चुनाव जीतने पर क्षेत्र की जनता के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहकर विकास कार्य करेंगे। बताया कि झारखंड आंदोलनकारी होने के नाते क्षेत्र के लोगो का जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है। कहा कि ये उनका पहला चुनाव है। मौके पर कैलाश महतो, शिवा दास, राहुल मुदी, राजेश मुंडरी, मुकेश मुदुईया, रुइदास चाकी व एमपी सिंह सरदार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed