Spread the love

विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर टीम ने ग्रामीण

क्षेत्रों का किया निरीक्षण……

सरायकेला (संजय मिश्रा) : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के साथ झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड के ऊपर विजय, विजय समेत अन्य गावों का निरीक्षण करते हुए विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जेई ने पूरे स्थिति का अवलोकन करते हुए बताया कि ऊपर विजय समेत आस पास के सैकड़ो गावों में विद्युत व्यवस्था को सुधार किया जाएगा। जानकारी हो कि ऊपर विजय समेत आसपास के गावं में मेन लाइन व एलटी लाइन के तार झूल रहे है। जहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है।

Advertisements

इसके अलावे मेन लाइन में दो बिजली पोल के बीच की दूरी काफी अधिक होने के कारण मेन लाइन का बिजली तार नीचे झूल रहा है जिससे हमेशा फॉल्ट भी होती है। उक्त समस्याओं को लेकर झामुमो के वरीय नेता विजय महतो ने विद्युत विभाग को अवगत कराते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की थी। जिसके आलोक में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुशांत हेम्ब्रम ने गुरुवार को अपने टीम के साथ ऊपर विजय समेत प्रभावित गावों का दौरा कर निरीक्षण किया। बताया गया कि ऊपर विजय व आसपास में लगभग 40 से 45 पोल लगाया जाएगा। और पुराने तार को बदल कर नया तार लगाया जाएगा।

ताकि सुचारु रुप से विद्युत आपूर्त्ति हो सके। इस दौरान विजय महतो ने विभाग को विजय गावं में हुए ट्राॉसफॉर्मर चोरी की जानकारी देते हुए नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मौके पर झामुमो के वरीय नेता विजय महतो, सुभाष महतो, मांगीलाल महतो व मनसा कैवर्त्त समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed