Spread the love

बाजार शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर

व्यापार का किया संचालन…..

सरायकेला: बाजार शुल्क बढ़ाने के विरोध में अपने चरणबद्व आंदोलन के दूसरे दिन सरायकेला के व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर अपने व्यापार का संचालन किया।

Advertisements
Advertisements

जिला मुख्यालय के सभी खाद्यान्न व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। और सरकार से बढ़ाए गए बाजार शुल्क को वापस लेने की मांग की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि चरणवद्व आंदोलन के तहत 21 अप्रैल को सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे। 22-23 अप्रैल को इस विधेयक के विरोध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को अत्यधिक संख्या में पोस्टकार्ड भेजा जाएगा।

27 अप्रैल को सभी व्यापारी जिला मुख्यालय में एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। 28 अप्रैल से 14 मई तक स्थानीय सांसद व विधायक से मिलकर इस विधेयक को समाप्त कराने के समर्थन में अनुशंसा पत्र निर्गत कराया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि सरकार हमारी बात पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में वह सीएम से मुलाकात कर मंडी शुल्क वापस लेने का ज्ञापन सौंपेंगे।

जानकारी हो व्यापारियो ने 15 मई तक बाजार शुल्क वापस नहीं लेने पर 16 मई से पूरे

झारखंड में हड़ताल की चेतावनी दी है।

Advertisements

You missed