Spread the love

गर्मियों में अमृत समान माना जाता है घड़े का पानी: देवाशीष नायक…

सरायकेला Sanjay। सनातन दल की ओर से खरसावां प्रखंड के खरसावां के केसरे मुंडा चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप, पीएनबी बैंक के समीप, हाई स्कूल के समीप तथा चिलकू बजरंगबली मंदिर में घड़े का वितरण किया गया। सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक ने कहा कि घड़े का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है और पीने में सोंधा लगता है.

Advertisements

फ्रिज के पानी की तुलना में घड़े का पानी ज्यादा मात्रा में पीया जा सकता है. ऐसे में ये शरीर को ठंडक देता है, पानी की कमी को पूरा करता है और लू से बचाव करने में मददगार होता है. घड़े के पानी के साथ कई मिनरल्स भी शरीर को मिलते हैं। जो गर्मियों में अमृत समान लाभकारी माना जाता है। इस मौके पर खरसावां प्रखंड के प्रमुख मनेंद्र जामुदा, शुशील षाड़ंगी, नयन नायक, चिलकू पंचायत की मुखिया श्रीमती सबिता मुंडारी, कन्हैया कर्मकार, रासबिहारी मंडल, शंभू मंडल, जितेंद्र कुमार, बंम्कर चौधरी, अभिषेक कारवां, विंजु सोनार, कार्तिक राउत, आकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed