मगध सम्राट हॉस्पिटल में एनआईसीयू का हुआ शुभारंभ…
सरायकेला। मगध सम्राट हॉस्पिटल आदित्यपुर में एनआईसीयू का शुभारंभ किया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत सहित मगध सम्राट हॉस्पिटल की निदेशक मीना देवी, प्रबंधक डॉ ज्योति सिंह, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ मीरा मुर्मू, डॉ अर्चना एवं डॉ नीलोफर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ ज्योति सिंह ने कहा कि मगध सम्राट हॉस्पिटल में एनआईसीयू ब्लॉक का उद्घाटन होने से नवजात बच्चों के इलाज के लिए अब दूसरे अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए विशेष प्रकार की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
