झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ का द्वितीय त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न
राँची : झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) का एक दिवसीय द्वितीय त्रिवार्षिक अधिवेशन ग्रैंड ऑकेजन बैंक्वेट, कोकर, रांची में आयोजित हुआ। अधिवेशन का थीम “सशक्त बैंकिंग, समृद्ध झारखंड, उज्जवल भविष्य” था। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता भगवान विश्वकर्मा और श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ व मंच संचालन चंदन कुमार प्रसाद के द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सहकारिता विकास, सशक्त बैंकिंग व समृद्ध झारखंड पर अपने विचार रखे और सहकारी बैंक कर्मचारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री भा.म.सं. राजीव रंजन, प्रदेश बैंकिंग प्रभारी सुनील कुमार, केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक संतोष कुमार साहू व वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश मुक्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
नई कार्यसमिति की घोषणा
अधिवेशन में प्रदेश बैंकिंग प्रभारी सुनील कुमार द्वारा नई कार्यसमिति की घोषणा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अनिल पी. पन्ना कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार उपाध्यक्ष पल्लवी राज संजय कुमार श्याम बास्के मुकेश कुमार साव महासचिव चंदन कुमार प्रसाद
उप महासचिव संतोष साहू सचिव राकेश कुमार राजीव कुमार अमृता महतो कमलेश दास वित्त सचिव निखिल बांका सह वित्त सचिव नवीन सेठ कार्यालय मंत्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार तिलक देव कुमार सुनील कुमार राम राहुल रजक राजीव रंजन रजनी व अन्य पदाधिकारी चुने गए । अधिवेशन में कर्मचारियों की बेहतरी और सहकारी बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 12 सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन ने किया ।