Advertisements

30 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला में 30 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भतार मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेन कुमार सीट ने संस्थान की निदेशक श्रीमती निशा रानी किड़ो के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
मौके पर उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर स्वावलंबी जीवन शैली के लिए यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, गोविंद राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
Related posts:
