खरसावां राज पैलेस में निकल 5 फीट लंबा कोबरा सांप, स्नेक कैचर राजा बारीक ने किया रेस्क्यू…
सरायकेला: संजय मिश्रा। खरसावां स्थित राज पैलेस में तड़के प्रातः 5 फीट लंबा बेहद ही जहरीला कोबरा सांप दिखने से उपस्थित लोगों में दहशत फैल गई। जिसकी सूचना तत्काल सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारीक को दी गई। सूचना के साथ मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारिक ने सुरक्षित तरीके से उक्त कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।
और बारिश के मौसम के साथ बढ़ रहे सांपों के प्रभाव को लेकर लोगों को सजग एवं सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही सांपों के साथ अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ नहीं करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। इसके बाद राजा बारिक ने रेस्क्यू किए गए उक्त कोबरा सांप को ले जाकर समीप के जंगल में सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिए।
Related posts:
