Spread the love

सरायकेला : शपुर फाटक से कुछ दूर 23 वर्ष के युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी

रिपोर्ट : जगबंधु महतो 

सरायकेला :  जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जशपुर फाटक के कुछ दूरी पर पोल संख्या 263/21 के नजदीक 23 वर्षीय युवक विशाल बेज ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक गम्हरिया थाना अंतर्गत जशपुर पंचायत के राजगांव का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह गुस्से में घर से भागा। परिवार के लोग उसे रोकने के लिए उसके पीछे दौड़े, लेकिन जसपुर फाटक के पास उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। परिजनों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रेन का इंजन गुजरने के बाद युवक ट्रेन के बीच में घुस गया और नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा कि मामले की तहकीकात के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…