Spread the love

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 B के अंतर्गत मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश संबंधी प्रावधान की दी गई जानकारी, अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मियों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के दिए गए निर्देश…

सरायकेला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उपक्रमों में मतदाता जागरूकता हेतु गठित VAF के प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने की बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह के द्वारा कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उपक्रमों में मतदाता जागरूकता हेतु गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-B के अंतर्गत मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश संबंधी प्रावधान की जानकारी दी गई। बैठक के माध्यम से सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को मतदाता पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान दिवस की सवैतनिक अवकाश संबंधी प्रावधानों की जानकारी देते हुए अपने प्रतिष्ठानों में नियोजित कर्मियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी उद्यमियों से कहा गया कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मचारी अपना मतदान जरूर करें। इस क्रम में 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर, वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर ऐप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने का निर्देश दिया गया।

साथ ही जागरूकता उद्देश्य से कार्य योजना बनाकर स्लोगन, हस्ताक्षर अभियान, ई–टॉक समेत अन्य गतिविधियाँ व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने पर विषेष ध्यान देने की बात भी कही गई। बैठक के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मियों को अपने-अपने फ़ोन में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराकर नाम सत्यापन कराया गया तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रुप से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सरायकेला प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed