सनातन दल अखाड़ा समिति द्वारा हनुमान मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। खरसावां प्रखंड के बुरुडीह पंचायत के बेगनाडीह गांव में सनातन दल अखाड़ा समिति के द्वारा हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक ने इस अवसर पर कहा कि वर्षों की मनोकामना के फलस्वरुप गांव में बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
जिसका रविवार को भूमि पूजन कर नींव रखा गया और पूजा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर सनातन दल के सह संस्थापक कपिल देव महतो, अध्यक्ष रास बिहारी मंडल, गणेश नायक, राजेश मुखी, दीपक मंडल, मनोहर तांती, विश्वनाथ नायक एवं ऋषि दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Related posts:
