संथाली भाषा के बोर्डों को मान्यता देने की मांग को लेकर ओल चिकी लिपि के अभ्यर्थियों ने उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला Sanjay। संथाली भाषा के ओल चिकी लिपि के अभ्यर्थियों ने संथाली भाषा के बोर्डों को मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। देवराज मुर्मू, सूराई सोरेन, अनूप हेंब्रोम, सोमय बेसरा, सुशांत टुडू, सरकार सोरेन, रीना टुडू, चांदमनी मांझी, सावित्री मार्डी, चक्रधर मार्डी एवं रामचंद्र मार्डी द्वारा सौंप गए ज्ञापन में बताया गया कि झारखंड सरकार के द्वारा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 24 जिलों के प्राथमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक शिक्षा वाले विद्यालयों में सर्वेक्षण के आधार पर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा का संवर्द्धीकरण के लिए चयनित विद्यालयों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के माचेत/ मास्टर का चयन किया जाना है।
जिसमें निर्धारित अहर्ता मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम इंटरमीडिएट में 45% रखा गया है। इसे देखते हुए ओल चिकी लिपि के अभ्यर्थियों की मांग है कि संथाली भाषा के बोर्ड ऑल इंडिया संताली एजुकेशन काउंसिल, आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन, ट्राइबल कल्चरल सोसायटी तथा आदिवासी डेवलपमेंट सोसाइटी जेएसएस संथाली भाषा के बोर्डों को भी मान्यता दिया जाए।