Spread the love

झारखंड दिवस पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान में छाएगा सरायकेला छऊ नृत्य का जलवा।

सरायकेला SANJAY: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित की जा रही भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अधिवेशन सह मेला-2023 में झारखंड दिवस के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को झारखंड राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। जिसमें सरायकेला के आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा के कलाकारों द्वारा सरायकेला शैली के छऊ नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए संस्था के प्रशिक्षक सह गुरु सुकांत कुमार आचार्य के नेतृत्व में कलाकारों का दल नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

उक्त जानकारी देते हुए संस्था के सह निदेशक रंजीत कुमार आचार्य ने बताया कि कलाकारों के दल में गुरु ब्रजेंद्र कुमार पटनायक, सतीश मोदक, विश्वनाथ कुंभकार, सत्यम कर, सूरज कपाट, नैतिक कर मोदक, करण महतो, गौतम बनर्जी, पटम मुखी, रोहन महांती, सपन आचार्य, गोविंद महतो, सिद्धार्थ डाल बेहरा एवं विकास बाबू शामिल है। जो झारखंड दिवस के अवसर पर 23 नवंबर को आयोजित समारोह में चंद्रभागा एवं माटिर मोनीष छऊ नृत्य की प्रस्तुति करेंगे।

Advertisements

You missed