Spread the love

कोल्हान के तीनों जिले के चाइल्डलाइन सदस्यों ने महिला बाल विकास एवम् समाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। चाइल्डलाइन 1098 आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान से 2015 से झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में 24 घंटे आपातकालीन सेवा प्रदान करते आ रही है।

परंतु वर्तमान में चाइल्डलाइन को भारत सरकार के दिशा निर्देश से झारखंड सरकार द्वारा मिशन वात्सल्य के तहत सुचारू रूप से कार्य करने हेतु जिला में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सुपूर्द किया जा रहा है। जिससे कि 31 अगस्त से चाइल्डलाइन के सभी सदस्य कार्य से मुक्त होकर बेरोजगार हो जाएंगे। जिसके लिए कोल्हान के चाइल्डलाइन सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन मंत्री को दिया गया। जिसमें की उनसे आग्रह किया गया कि सभी सदस्यों के अनुभव को देखते हुए मिशन वात्सल्य में प्राथमिकता दी जाए।

जिसमें मुख्य रूप से चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के केंद्र सामान्य साधु चरण महतो, विकास दरोगा, अजीत कवि, अंबुज महतो, पूर्वी सिंहभूम से राकेश मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहे।

You missed