ग्रामीण क्षेत्रों में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का असर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बखूबी देखने को मिला। इसके तहत सरायकेला अंचल के नावाडीह गांव में ग्राम प्रधान आशीर्वाद महतो के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं द्वारा हाथों में झाड़ू पकड़ कर ग्राम क्षेत्र की साफ सफाई की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका सविता महतो, सहिया रेखा नंदा, सहायिका कुंती देवी, शिक्षक दिलीप महतो, शत्रुघ्न महतो एवं ललित नंदा सहित अन्य सभी ग्रामीणों ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी प्रकार बड़ा कांकड़ा पंचायत सचिवालय परिसर में स्थानीय मुखिया मीना देवी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलते हुए साफ सफाई की गई। जिसमें एएनएम नर्स खिरोमति नायक सहित सहिया सहायिका एवं ग्रामीण महिलाएं शामिल रहे।
Related posts:
पतरातू : नकारी कॉलोनी में पेयजल के लिए मचा त्राहीमाम, 20-25 दिनो से बंद है पानी की सप्लाई, दूर-दराज ...
किशोरियों को लोकल रिसोर्सेज से जोड़ने के लिए क्लब स्तर पर खेलकूद एवं गीत नाट्य का आयोजन कर करें प्रो...
DEOGHAR NEWS : The runway of 2500 meters is ready. This airport can land an aircraft with a capacit...
