Spread the love

अवशेष रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्ति के लिए हुई काउंसलिंग; क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक कोल्हान प्रमंडल ने किया पर्यवेक्षण…

सरायकेला – संजय मिश्रा । झारखंड हाई कोर्ट के न्यायादेश के आलोक में शिक्षक नियुक्ति के अंतिम काउंसलिंग के बाद अवशेष रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम की अध्यक्षता में एनआर जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला में आयोजित उक्त काउंसलिंग का क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक निर्मला बरेलिया ने पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षण करते हुए कहा कि रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही

काउंसलिंग प्रक्रिया में आगंतुक अभ्यर्थियों के सभी सुविधाओं का जैसे पेयजल की सुविधा, साफ सफाई, बैठने की सुविधा और शौचालय इत्यादि की सुविधा का व्यवस्थापक द्वारा पूरा ख्याल रखा गया है। और काउंसलिंग की प्रक्रिया भी नियमानुसार संपन्न कराई जा रही है। इस अवसर पर इंटर स्तरीय पर एवं गैर पारा जांच दल में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी खरसावां नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी इचागढ़ संजय कुमार जोशी सहित लिपिक आनंद कुमार गोप, दीपक कुमार सरदार, कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार साहू एवं आदेश पाल दिनेश उरांव शामिल रहे।

जबकि स्नातक स्तरीय पर एवं गैर पारा जांच दल में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी खरसावां सुब्रता महतो, लिपिक नागेंद्र कुमार दुबे एवं धनंजय सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर शाहिद हुसैन एवं आदेश पाल गणेश चंद्र कालिंदी शामिल रहे।

Advertisements