साइकिल वितरण सह शौचालय शिलान्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा। सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में सरकार की स्कूली छात्रों के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत संकुल स्तरीय साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पठानमारा संकुल के संकुल संचालक सौरभ महंती की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष श्रीमती यस्मिता सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित पठानमारा पंचायत की मुखिया खुशबू होनहागा द्वारा स्कूली बच्चों को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया।
नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल प्रभारी रविकांत भकत ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आठवीं कक्षा के पास आउट और नौवीं कक्षा में अध्यनरत अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जनजाति के 14 और पिछड़ी जाति के सात सहित कुल 23 छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग के योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। मौके पर अतिथियों द्वारा सभी लाभुक छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मन लगाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय के लिए निर्माण किया जाने वाले शौचालय का शिलान्यास किया गया।