आंगनवाड़ी केंद्र नावाडीह का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण; बच्चों के बीच आवश्यक सामग्रियां एवं फल पैकेट का किया गया वितरण…
सरायकेला (संजय कुमार मिश्रा )
सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सरायकेला प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उपस्थित सेविका/सहायिकाओं को बच्चो को बेहतर (प्री एजुकेशन) शिक्षा के साथ चार्ट के अनुसार पोषक तत्व आहार उपलब्ध करने का निर्देश दिये। उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों से बातचीत करते हुए उनका नाम, उनके रूचि इत्यादि के बारे में जाना। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बच्चों के बीच खाद्य समाग्री एवं फल का वितरण कर उन्हें प्रतिदिन केंद्र मे आकर पढ़ने की बात कही।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने हेतु चिन्हित करने को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस नावाडीह आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया है जो मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में बच्चों के लिए धुआं रहित भोजन बनाने की व्यवस्था, बिजली-पानी इत्यादि की व्यवस्था है जिससे बच्चो को केंद्र मे बेहतर सुविधा के साथ प्री स्कूल एजुकेशन प्रदान किया जा सके।
इस क्रम में उन्होंने केंद्र के बेहतर संचालन हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, सीडीपीओ श्रीमती सुधा वर्मा एवं सेविका/सहिया की सराहना करते हुए अन्य केन्द्रो में भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हुए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही।