Spread the love

आगामी दुर्गा पूजा त्योहार के मद्देनजर आदित्यपुर-गम्हरिया में की जा रही तैयारियो का उपायुक्त ने किया समीक्षा; विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार गम्हरिया में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र में दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर की जा रही तैयारियों का समीक्षा किया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का समीक्षा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण सुरक्षा के मद्देनजर चिन्हित स्थलों पर ही कराने एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन हेतु अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित कराने, पंडालों में नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं एंटी-लार्वा का छिड़काव करने, पंडाल के आस पास समुचित CCTV कैमरा, लाइट, माइकिंग की व्यवस्था समेत पेयजल तथा शौचालय, डस्टबिन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वही त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाली क्षेत्र में पेयजल, चलन्त शौचालय तथा डस्टबिन रखने तथा ससमय मुख्य चौक चौराहों, पूजा पंडाल के आस पास सफाई कर सुव्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने, जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेषकर त्योहारों के दौरान दुर्घटनाओं से बचने को लेकर बाइक राइडर्स को हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट प्रयोग करने हेतु जागरूक करने तथा प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। तथा सिविल सर्जन को त्योहार के दौरान पूजा पंडालो एवं विसर्जन के दौरान अप्रिय घटनाओं से निबटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने, प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने त्योहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों को समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करने को कहा। साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट एवं किसी के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गाने व स्लोगन को नहीं बजाने व प्रतिबंधित करने की बात कही तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा। उन्होंने अशांति व गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखते हुए सख्ती से निबटने की बात कही। तथा सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान हेतु समुचित आईकार्ड रखने की भी बात कही गई।

बैठक में उपरोक्त के अलावा नगर निगम आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी गम्हरिया गीरेंद्र टूटी एवं सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed