Spread the love

वन धन विकास केंद्र तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना की उपायुक्त ने की समीक्षा…

सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वन धन विकास केंद्र तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, जिला कल्याण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम वन धन विकास केंद्र के समीक्षा करते हुए शेष बचे महिला समूह को मार्केटिंग तथा पैकेजिंग की प्रशिक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतू बेहतर कार्य योजनाओं निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत को पीटीटीजी VDVKs में खरीद की गई मिशनरीज उपयोग में है या नही का जाँच करने तथा VDVKs के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने का निर्देश दिया।

साथ ही कुचाई तथा चांडिल में संचालित समूह का जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करने हेतू अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को कहा कि कुचाई में तसर की खेती में लोग इच्छा रखते हैं इच्छुक लोगों को वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है उनके साथ बैठक कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

पीएम जनमन योजना का उपायुक्त ने किया समीक्षा :

प्रधानमंत्री जनमन योजना की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं का भी पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को लाभ देने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पदाधिकारी को आदिम जनजाति संम्प्रदायिक क्षेत्र में मिशन मोड में सभी लाभुकों किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन विकास योजना, आवास योजना, रोजगार सृजन योजना, राशन कार्ड, उज्वला योजना, आधार कार्ड समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा सभी टोला में सड़क, बिजली, मोबाईल टावर, सोलर स्ट्रीट लाइट की सुविधाए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो गैर सरकारी भवन में संचालित हो रही है का नया भवन निर्माण, आवश्यकतानुसार बच्चो के लिए 50 बैडेड हॉस्टल बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि उक्त क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम दो दिन स्वास्थ्य जाँच दल भेजकर सभी (महिला/पुरुष, बच्चो) का स्वास्थ्य जाँच कराएं।

Advertisements

You missed