Spread the love

जिला खान एवं भू तत्व विभाग सरायकेला ने वैध डम्प यार्ड का लिस्ट जारी किया, कहा मानकों का अनुपालन करें …

सरायकेला डेस्क (सुदेश कुमार) उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने विगत दिनों प्रेस कांफ्रेस कर बताया की झारखंड सरकार के आदेश पर एनजीटी 9 जुन से लागू कर दिया है । जिसके तहत् ़क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव पर रोक लगा दिया है जिले के सभी पदाधिकारीयो को निर्देशित किया गया है कि बालू घाटो और बेरियर लगाकर बालू के अवैध परिचालन को रोका जा । और जिला खान एवं भू तत्व विभाग द्वारा दिये गये वैध डंप यार्ड की भौतिक स्थिति की जानकारी मांगी गई है । वही जिला खान एवं भू तत्व विभाग ने बैध डंम्प यार्ड की जिला के चांडिल अनुमण्डल और सरायकेला अनुमण्डल के डम्प यार्ड का लिस्ट जारी किया है जो निम्न है ।

Advertisements
Advertisements

वही जिला खान एवं भू तत्व विभाग के पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती ने बताया की जल्द ही सभी डम्प यार्ड का निरक्षण किया जायेगा । वैघ डम्प करने की निघारित मानकों की जांच कि जाएगी और सही नहीं पाये जाने पर उच्चस्तरीय कार्रवाही होगी ।

वही देखा जाए तो झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल में वर्तमान में एनजीटी की रोक नहीें है जिस कारण वालू कारोबारी सरकार से मांग कर रही है कि चार मांह के दौरान राज्य में बालू की कमी से विकास कार्य वाधित न हों । बंगाल से बालू का स्टॉक बालू डम्प यार्ड में अधिक से अधिक जमा किया जा सके ।

Advertisements

You missed