Spread the love

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर योजनाओं का लिया जायजा…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कुल चार आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया। इस दौरान राजनगर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र राजनगर वन का भ्रमण करते हुए उन्होंने नामांकित 25 बच्चों में से 18 बच्चों को उपस्थित पाया।

मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया कि अनौपचारिक शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों को रखें। और रंग, दिशा एवं दिवस आदि का ज्ञान कराएं। साथ ही बच्चों को शारीरिक गतिविधि और भव्य गीत आदि कराएं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र राजनगर दो का भ्रमण करते हुए उन्होंने केंद्र में नाम अंकित 28 बच्चों में से 20 बच्चों को उपस्थित पाया।

मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित एक धात्री महिला करिश्मा हेंब्रम का हीमोग्लोबिन जांच करवाया गया। हीमोग्लोबिन का स्तर 7.8 पाए जाने पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर द्वारा उसे आयरन की गोली और आयरन युक्त भोजन खाने का सलाह दिया गया।

साथ ही आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया गया कि भीएचएसएनडी के दिन उपस्थित सभी किशोरियों एवं लोगों का हीमोग्लोबिन जांच कराया जाए। भ्रमण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र छेरियापाहाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्र गुटुसाई का भ्रमण करते हुए संबंधित आंगनबाड़ी सेविका को आंगनबाड़ी केंद्र के सुचारू संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisements

You missed