Spread the love

जिला कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी के ऊपर अनुबंध में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का आरोप, पीड़ितों ने सरायकेला थाना में दर्ज कराई लिखित शिकायत…

 

सरायकेला : संजय मिश्रा : जिला कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी द्वारा अनुबंध पर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग एक दर्जन युवक एवं युवतियों से 16 लाख से अधिक रुपए की ठगी कर ली गई है। उक्त मामले में पीड़ितों ने सरायकेला थाना में प्रेम कुमार चौधरी के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि अनुबंध में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपित ने लगभग तीन-चार सालों से सभी युवक युवतियों से रुपये लिया गया है।

जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित युवक-युवती प्रेम कुमार चौधरी से पैसे वापस मांगने लगे। परंतु प्रेम कुमार चौधरी ने पीड़ित युवक युवतियों का फोन रिसीव नहीं कर रहा था। अंत में सभी पीड़ित युवक-युवती शुक्रवार को अपने अभिभावकों के साथ उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की। उपायुक्त ने सभी पीड़ितों से कहा कि वह थाना में प्राथमिक के दर्ज कराएं। सभी पीड़ित युवक युवती सरायकेला थाना पहुंचकर कल्याण विभाग के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। सरायकेला थाना में दिए गए लिखित शिकायत में कहा गया है कि जमशेदपुर डिमना रोड निवासी पूजा कुमारी सिंह से 2 लाख, भानु कुमारी सिंह व राजू सरदार से 2,20,000 रुपए नौकरी के नाम पर वसूले गए हैं।

इसके अलावे खरसावां रीडिंग गांव के भारती सरदार से 2 लाख, सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दुगनी के जोरडीहा गांव के महेश्वर सरदार से 90 हजार, चांडिल प्रखंड के पारडीह के मोहिनी सिंह मुंडा से 2 लाख, जसवंत सिंह मुंडा से 2 लाख एवं तरुण भगत से डेढ़ लाख रुपए लिए गए हैं। इसके अलावे दीपक सिंह मुंडा एवं कई युवकों से भी दो लाख रुपये नौकरी देने के नाम पर वसूला गया है। पीड़ित युवक-युवतियों ने बताया कि फिलहाल 9 लोगों से 16 लाख से ज्यादा रुपए नौकरी देने के नाम पर वसूला गया है। पीड़ित युवकों ने बताया कि कुछ और भी युवक हैं जिनसे प्रेम कुमार चौधरी द्वारा नौकरी देने के नाम पर पैसा वसूला गया है।

 

सतीश वर्णवाल थाना प्रभारी सरायकेला थाना…

ठगी मामले पर थाना में भुक्तभोगियों द्वारा शिकायत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…