Spread the love

डॉ हर्षिता गुप्ता ने ए स्टडी ऑन दि ग्रोथ एंड परफॉर्मेंस ऑफ़ स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज थीसिस पर कंप्लीट की पीएचडी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला स्थित काशी साहू कॉलेज में वर्तमान में कॉमर्स विषय के लिए स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत डॉ हर्षिता गुप्ता ने अपनी पीएचडी कंप्लीट कर ली है। उन्होंने प्रोफेसर डॉ अंगद तिवारी के गाइडेंस में अर्का जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर से कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के तहत ए स्टडी ऑन दि ग्रोथ एंड परफॉर्मेंस ऑफ़ स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज इन झारखंड और स्पेशल रेफरेंस टू ईस्ट सिंहभूम और सरायकेला खरसावां डिस्ट्रिक्ट टॉपिक पर अपनी पीएचडी कंप्लीट की।

अर्का जैन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एस एस रजी द्वारा उन्हें पीएचडी से नवाजा गया। डॉ हर्षिता गुप्ता के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय एवं परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने समस्त परिवार, महाविद्यालय परिवार, अपने पति और इंस्टीट्यूशन का आभार जाताया है।

Advertisements

You missed