पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर सभी 35 वार्डों में पौधारोपण की मांग की…
सरायकेला (संजय कुमार)
सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिख कर क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में पौधा रोपने समेत जनहित में सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह गर्मी में आदित्यपुर नगर निगम के अन्तर्गत पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण मूलतः हवा, जल, मिट्टी का दूषित होना आम बात हो गई है. आने वाले समय में सरायकेला तथा अन्य क्षेत्रों की स्थिति कितनी भयावह हो सकती है, इसकी कल्पना से ही भय लगता है.
अतः आग्रह है कि आदित्यपुर नगर निगम अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड को कम से कम 100 पौधे उपलब्ध करायें, ताकि प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही प्रदूषण तथा पानी की किल्लत जैसी गम्भीर समस्या आनेवाले दिनों में निजात मिल सके. उन्होंने उपायुक्त से कहा है कि जितने भी पेंशनधारी लाभुक हैं, उनका समय पर पेंशन नहीं मिल पाता है. कई ऐसे पेंशनधारी है, जिनका छह माह या एक साल से पेंशन रुका हुआ है.
नया पेंशन चालू कराने में भी कठिनाइयां आ रही हैं. आधार कार्ड की परेशानी के कारण सभी तरह के पेंशनधारी राज्य सरकार की योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं. नीतू शर्मा ने उपायुक्त को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि 2 वार्ड के खाद्य आपूर्ति डीलर कार्डधारियों को राशन सही समय पर नहीं देते हैं. लाभुक के साथ उनका व्यवहार सही नहीं होता है. तकरीबन चार पांच वर्ष पूर्व जिन कार्डधारियों ने आवेदन किया था उनका अबतक राशन कार्ड नहीं बन कर आया है.
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की योजना के तहत जिला आपूर्ति विभाग की ओर से उन गरीब जरूरतमंद लाभुकों को खाद्य सामग्री नगर निगम के द्वारा वितरण करने की योजना दी गई थी. आदित्यपुर नगर निगम के अन्तर्गत ऐसे कई गरीब परिवार हैं, जिनका अबतक कोई भी राशन कार्ड नहीं है. बुजुर्ग एकल जिन्दगी जी रहे हैं. उन्हें नगर निगम द्वारा खाद्य सामग्री वितरण कराया जाये, ताकि कोई भी गरीब लाचार परिवार इस योजना से वंचित न रहे. इसके अलावा उन्होंने अन्य समस्याओं व नगर निगम की बैठक में लिये गये निर्णय की चर्चा करते हुए उसे जनहित में जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का आग्रह किया है.