शिक्षकों के तीन सूत्री मांगों का ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो ने किया समर्थन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । प्राथमिक, माध्यमिक तथा महाविद्यालय स्तर के सभी शिक्षकों के लिए राज्यकर्मियों की भांति सुनिश्चित वृद्धि उन्नयन योजना (MACP) की स्वीकृति, 01-01-2006 के पूर्व से नियुक्त एवं पदस्थापित प्राथमिक शिक्षकों के मूल कोटि के वेतन निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों का समाधान तथा गृह जिला से सुदूर पदस्थापित शिक्षकों को अपने गृह जिला में स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए स्थानांतरण नियमावली में आवश्यक संशोधन सहित तीन सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के शिक्षक विगत लंबे अवधियों से आंदोलित हैं।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि विगत 22 नवंबर 2022 को प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव में शिक्षकों के विशाल समूह के बीच वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा इन्हीं मांगों के प्रति सकारात्मक आश्वासन दिए जाने एवं इस अवधियों में लगातार सांगठनिक प्रयास के बावजूद अभी भी शिक्षकों की यह तीन-सूत्री मांग अनिष्पादित हैं। विभागीय पदाधिकारी एवं सरकार की लगातार उदासीनता से दुखी एवं आक्रोशित शिक्षक समाज आगामी 5 अगस्त से राजभवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठने को विवश हैं। राजभवन परिसर में प्रस्तावित आमरण अनशनकारियों के समर्थन में 5 अगस्त को सरायकेला-खरसावां जिले से लगभग 1000 शिक्षक आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे। आंदोलन की इस कड़ी में शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा के विधायक श्रीमती सविता महतो से उनके आवास पर मिला।
प्रतिनिधि मंडल के द्वारा विस्तारित रूप से अपने मांगों से विधायक को अवगत कराया गया तथा उनसे समर्थन एवं सम्मानजनक निष्पादन में सकारात्मक पहल के लिए अनुरोध किया। विधायक ने 5 अगस्त को राजभवन स्थित आमरण अनशन स्थल पर स्वयं पहुंचकर शिक्षकों की मांगों के प्रति समर्थन की सकारात्मक आश्वासन दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, महासचिव सुदामा मांझी, अमर सिंह उरांव, बुद्धेश्वर साहू, गदाधर महतो, चंद्र मोहन चौधरी, अश्विनी कुमार मिश्रा, तरणी प्रसाद साहू, विनोद कुमार, मोहम्मद शमीम अंसारी, श्रीमती शीला झा, विजय कुमार तिवारी, हिमांशु शेखर महतो, मोहम्मद अख्तर हुसैन एवं संदीप कुमार आदि संगठन के समर्पित सांगठनिक पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
