Spread the love

आईजी अखिलेश झा पहुंचे सरायकेला; जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश…

अफीम, ब्राउन शुगर के कारोबारियों की पहचान कर करें गिरफ्तार: आईजी…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर आईजी अखिलेश झा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिला अंतर्गत संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में फोर्स की तैनाती से लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को दिए।

इसके साथ ही संबंधित सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने को कहा। करीब पौने दो घंटे तक चली इस बैठक के दौरान इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही अफीम, ब्राउन शुगर का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए छापामारी अभियान लगातार जारी रखने के भी निर्देश दिए।

बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए हेडक्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर आईजी द्वारा बैठक बुलाई गई थी। जिसमें जिले के सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर शामिल हुए। बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को एक-एक बूथ का निरीक्षण करने को कहा गया है।

इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर खास नजर रखने को कहा गया है। बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, चांडिल एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर थाना प्रभारी आदि शामिल रहे।