Spread the love

दस दिनों में हाथी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो डीएफओ कार्यालय का होगा घेराव: विनोद राय…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा : भाजपा नेता विनोद राय के नेतृत्व में ईचागढ़ के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला डीएफओ आदित्य नारायण से मिल कर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त हाथियों की उत्पात से हो रहे जान माल के नुकसान की जानकारी दी। साथ ही भाजपा नेता विनोद राय ने डीएफओ को पांच सूत्री ज्ञापन सौंप कर ईचागढ़ विस क्षेत्र के लोगों को हाथी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। विगत एक दशक से हाथियों के बढ़ते उत्पात के चलते ग्रामीणों को हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यदि दस दिनों के भीतर हाथियों के कारण उत्पन्न हो रही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बाध्य होकर वन प्रमंडल कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री आकाश महतो भी मौजूद रहे। विनोद राय ने कहा कि जंगली हाथियों के उत्पात के कारण ईचागढ़ विस क्षेत्र की जनता परेशान है। लोगों के फसल के साथ साथ जान-माल का नुकसान हो रहा है। इस पर वन विभाग को संवेदनशील होकर कार्य करना होगा।

हाथियों के कारण हुई फसल व जानमाल के क्षति का जल्द मिले मुआवजा:-
भाजपा नेता विनोद राय व जिला मंत्री आकाश महतो द्वारा डीएफओ को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि हाथियों के उत्पात के कारण ईचागढ़ विस क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग भय के साये में जीवन यापन करने को मजबूर है। फसल के साथ साथ जान माल की क्षति हो रही है। हाथियों को गांवों से जंगल की ओर सुरक्षित रुप से खदेड़ने के लिए हाथी भगाओ दस्ता का गठन करने की मांग की। हाथियों द्वारा किये गये फसल, घर समेत जानमाल के नुकसान का अभी तक पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला है। जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गयी। साथ ही मुआवजा की राशि बढ़ाने की मांग की गयी है।

आगजनी से पीडितों मिले मुआवजा:-
कुकडू प्रखंड के कुंवारी (बनडीह) गांव में हाथियों द्वारा बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद शॉट सर्किट में सामान समेत जले आठ घरों का मुआवजे की राशि जल्द से जल्द देने की मांग की गयी। साथ ही हाथी प्रभावित गांवों में टॉर्च लाइट का भी वितरण करने की मांग की गयी है।

हाथियों के झुंड को रास्ता देकर बाहर निकालने का हो रहा है प्रयास:-
मौके पर डीएफओ आदित्य नारायण द्वारा बताया गया कि आइक्लागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हाथियों का आतंक लंबे समय से व्याप्त है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा क्विक रिस्पांस टीम क्यूआरटी बनाकर हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए रास्ता दिखाए जाने का लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाथी के हमले से मौत अथवा मकान क्षतिग्रस्त जैसे मामलों में प्रक्रिया के तहत ही मुआवजा मिलता है। जिसमें विभाग द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मुआवजा राशि प्रदान की जाती है।

Advertisements

You missed