Spread the love

औरत औरत के झगड़े में पति को पीटकर किया घायल; मारपीट के सभी अभियुक्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत जीवनपुर गांव में बुधवार को औरत औरत के बीच हुए झगड़े में एक ही परिवार के पांच लोगों ने मिलकर 41 वर्षीय शेख अमीन नामक व्यक्ति पर लोहे के रॉड और डंडे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शेख अमीन की पत्नी का पड़ोस में रहने वाले शेख महबूब की पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ। झगड़ा के दौरान ही शेख महबूब के लड़के शेख अमीन की बीबी को पीटने लगे। बीच बचाव करने गए शेख अमीन को शेख महबूब उसके लड़के अरमान, सलमान, फरमान एवं जुल्फीकार सभी ने मिलकर लोहे की रॉड से उसपर हमला कर दिया जिसमें उसका सिर फट गया।

बीच बचाव करने पहुंचे अगल बगल के लोगों ने दोनो को अलग किया और घायल शेख अमीन को सदर अस्पताल लेकर आए। घटना की लिखित शिकायत पर सरायकेला थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी पांच लोगों को हिरासत में लिया है।