Spread the love

स्कूल में चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिले के सीनी ओपी क्षेत्र में अंतर्गत वार्षिणी +2 उच्च विधालय सीनी में बीते 17 जुलाई को हुई चोरी के मामले में सीनी ओपी पुलिस द्वारा तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम शम्भु गोराई, विजय मुखी एवं विजय सरदार बताया है, जो सीनी बाजार, धर्मशाला के आसपास के हैं।

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी किए गए एक सैमसंग टैब, एक मोनिटर, एक बैटरी, बल्ब, टूटा हुआ डीवीआर व स्टेबलाइजर बरामद किया गया है। बीते 17 जुलाई को वार्षिनी जमा दो उच्च विद्यालय सीनी में हुई चोरी के मामले में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था।

जिसमें बताया गया था कि वार्षिणी +2 उच्च विद्यालय में भेंटिलेटर के सहारे घुसकर विधालय के कार्यालय के कमरे से एक सैमसंग टैब, एक मोनिटर, एक स्टेबलाईजर, कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरा, डीभीआर एवं कमरे में लगे दो बल्ब की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए छापामारी प्रारंभ किया गया था, जिसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Advertisements