Spread the love

इस लोकसभा चुनाव में एक मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मियों द्वारा होगा संचालित; डीसी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह उत्साहवर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले में एक मतदान केन्द्र को दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित बूथ के तौर पर चिन्हित करते हुए कतिपय दिव्यांग कर्मियों को मतदान संचालित कराने का आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ के तौर पर 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के आदित्यपुर-1 स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ईस्ट ब्लॉक, कमरा संख्या-2 को चिन्हित किया गया है।

इसे लेकर दिव्यांग मतदानकर्मियों द्वारा संचालित बूथ में मतदान कार्य कराने के लिए चिन्हित दिव्यांग सरकारी कर्मियों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रशिक्षण-सह-उत्साहवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग कर्मियों को दिए गए प्रशिक्षण एवं मतदान कराने हेतु उनकी तैयारी और तत्परता की जानकारी ली गई। शिक्षा विभाग से संबंधित चिन्हित दिव्यांग कर्मियों द्वारा पूर्व के अवसरों पर मतदान कार्य कराने के अनुभव साझा करते हुए वर्तमान लोकसभा आम निर्वाचन में भी अपने जिम्मेदारी निभाने का अवसर देने के प्रति उत्साह एवं आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर दिव्यांग मतदान कर्मियों को अपने कर्तव्य के निर्वहन में किसी भी तरह की असुविधा के संबंध में अवगत होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उसके समाधान का निर्देश जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अंतर्गत उक्त कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण, आवागमन, बूथ पर आवासन, डिस्पैच के दिन एवं मतदान दिवस के दिन आवश्यक सहयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में यह भी कहा गया कि दिव्यांग मतदान कर्मी निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए एक ब्रांड एंबेसडर की तरह हैं, जो विशेष रूप से योग्य हैं। मतदान केंद्र संचालन कर्तव्य के निर्वहन का उनका कार्य समाज के सभी वर्गों के लिए एक विशेष संदेश के संप्रेषण एवं उत्साहवर्द्धन का भी कार्य करेगा।
इस अवसर पर वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग रविन्द्र गगराई एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed