Spread the love

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक।

बेहतर कार्य योजना निर्धारित कर सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वाहन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश…

विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा सभी RO/ARO अपने अधीनस्थ पदाधिकारी/कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करें; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त।

सभी RO/ARO क्षेत्र अंतर्गत स्थापित चेक नाका का निरीक्षण करें; आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्राप्त सूचना पर त्वरित करवाई करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त।

सरायकेला -संजय मिश्रा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में चुनाव को निष्पक्ष और सफल संचालन हेतु बनाए गए सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों तथा सभी विधानसभा क्षेत्र आरओ के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चुनाव के सफल संचालन हेतु बनाए गए कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, सूचना विज्ञान कोषांग, स्वीप कोषांग, ईभीएम सेल, पोस्टल मॉनिटरिंग कोषांग, मीडिया (एमसीएमसी ) कोषांग, ऑब्जर्वर सेल सहित अन्य कोषांगो की समीक्षा किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कोषांग की संचालन में आ रही समस्याओं जानकारी लेते हुए सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों की दुविधाओं को दूर किया गया।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने उपस्थित सभी कोषांगो पदाधिकारियों, सभी आरओ तथा एआरओ के बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी आरओ को प्रखंड स्तरीय बूथ मैनेजमेंट, बूथ अवैयरनेस ग्रुप, वोटर अवैयरनेस फोरम, इंटरमीडिएट स्ट्रांग ग्रुप समेत विभिन्न बिन्दुओ से सम्बन्धित लंबित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने, सभी आरओ/एआरओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षण संबंधित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने, वल्नरेबल बूथों का चिंहितिकरण सुनिश्चित करने, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची तैयार करने, मतदान केंद्र मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित की जा रहें कार्य में तेजी लाने, निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी तथा एसेंशियल ड्यूटी में लगे पदाधिकारी/कर्मियों का फॉर्म 12D भरवा कर पोस्टल वैलेट से मतदान हेतु अग्रतार कार्रवाई करने तथा विभिन्न माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धित प्राप्त सूचना पर नियम संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरूकता उद्देश्य से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषाओं का उपयोग करने तथा विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय, मतदान केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र समेत मुख्य स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए, निदेशक डीआरडीए, अपर उपायुक्त सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed