Spread the love

झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति ने पीएम मोदी के नाम सरायकेला विधायक को सौंपा ज्ञापन…

 सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति हेंसा के अध्यक्ष शंकर सोय एवं सचिव अतुल सरदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंप कर आगामी 1 जनवरी को शहीद पार्क खरसावां एवं झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय मांगू सोय के हेंसा गांव स्थित समाधि स्थल पर उपस्थित होकर पुष्पांजलि देने का आमंत्रण किया है।

कुल 12 समितियों की ओर से आमंत्रण देते हुए उन्होंने बताया है कि 1 जनवरी 1948 को हुए खरसावां गोली कांड के प्रत्यक्षदर्शी रहे स्वर्गीय दशरथ मांझी भुरकुली और स्वर्गीय मांगू सोय हेंसा गांव की निवासी थे। आजाद भारत में हुए उक्त वीभत्स खरसावां गोली कांड में काफी संख्या में आदिवासी मारे गए और बहुत आदिवासी गोलियों से विकलांग एवं घायल हुए थे।

उक्त गोली कांड का न्यायोचित खोजबीन नहीं हुआ। जिन आंदोलनकारियों ने अलग राज्य के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन लोगों को सम्मान देने के लिए आज तक खरसावां शहीद पार्क में भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का आगमन नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने 1 जनवरी 2025 को खरसावां गोली कांड के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक आमंत्रण किया है।

You missed