‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी…
लघु नाटक व स्लोगन के जरिये लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला: ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. वीएस पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा के पश्चात कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को विशेष प्रभात फेरी निकाली.
‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर निकाली गयी प्रभात फेरी में लोगों को अपने स्वास्थ्य का देख भाल सही ढंग से करने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया गया. सभी बच्चे अपने हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां लिये हुए थे. स्कूल से निकली प्रभात फेरी सीनी के सेरसा मैदान, रेलवे वर्कशॉप, बजरंग चौक होते हुए निकली.
इस दौरान लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया. मौके पर ‘हमारा पर्यावरण, हमारा स्वास्थ्य’ विषय पर लघु नाटक का भी मंचन किया गया. नाटक के जरिये लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया. साथ ही स्वच्छता को अपनाने, प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा करने तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का संदेश दिया.
बताया गया कि स्वच्छता को अपनाकर काफी हद तक हम बीमारियों से दूर रह सकते है. स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम को काफी सराहा. इस दौरान स्कूल के प्राचार्या सुजाता महापात्र समेत सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे.