Spread the love

महालिमोरूप के जगन्नाथपुर में जन्माष्टमी पूजा उत्सव को लेकर हुई बैठक; कमिटी गठित…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध जन्माष्टमी पूजन उत्सव सह मेला का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास वातावरण में महालिमोरुप के जगन्नाथपुर में प्रतिवर्ष संपन्न होता है। जिसमें जिले भर से लोग इस उत्सव सह मेला का लुफ्त उठाने जगन्नाथपुर गाँव पहुँचते है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उक्त उत्सव के सफल आयोजन हेतु सरायकेला प्रखण्ड के मुरुप पंचायत अन्तर्गत जगन्नाथपुर गाँव के रांगाटांड मैदान पर स्थित भगवान श्रीकृष्ण मन्दिर प्रांगण में जन्माष्टमी पूजा सह उत्सव को लेकर कल मन्दिर प्रांगण में महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में जन्माष्टमी पूजा सह उत्सव के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी भगवान कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित कर जन्माष्टमी पूजन धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों की मनोरंजन के लिए एक सप्ताह मीनाबाजार व मेला लगाया जाएगा। यह आयोजन आगामी आगामी 6 से 12 सितंबर तक रहेगा।

बैठक में जन्माष्टामी पूजा सह उत्सव संचालन समिति का चुनाव किया गया। जिसमें नीलसेन प्रधान को अध्यक्ष, हेमसगर प्रधान को उपाध्यक्ष, नागेश्वर प्रधान को सचिव, जगन्नाथ प्रधान, पंचम प्रधान, बासुदेव प्रधान को सहसचिव, राजेंद्र प्रधान को कोषाध्यक्ष, मुकेश प्रधान को उप कोषाध्यक्ष चुना गया। कृष्णा कुमार प्रधान, शंभुनाथ प्रधान आदि मुख्य सलाहकार चुने गए। इसके अलावे कई युवाओं को सक्रिय सदस्य के रूप में चुना गया।

अगले बैठक में समिति का विस्तार हेतु महालिमोरूप क्षेत्रीय गाँव के बुद्धिजीवी लोगों को जोड़ा जाएगा। अगला बैठक आगामी 30 जुलाई को मन्दिर प्रांगण में रखा गया है जिसमें जन्माष्टमी पूजा की रूप रेखा तय की जाएगी।

Advertisements

You missed