जिले के 21वें एसपी के रूप में मुकेश कुमार लुणायत ने किया पदभार ग्रहण; कहा…
विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए जिले में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता।
सरायकेला: संजय मिश्रा : 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार लुणायत ने गुरुवार को जिले के 21वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान एसपी मनीष टोप्पो से पदभार ग्रहण किया. श्री लुणायत इससे पूर्व जमशेदपुर के सिटी एसपी थे. पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. आदित्यपुर में ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसना और जिले को अपराधमुक्त बनाने पर विशेष फोकस रहेगा. सभी पुलिस-पदाधिकारियों को साथ लेकर टीमवर्क के साथ जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखना है।
इसके लिए उन्होंने सभी का सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अपराधी हो उनकी सूची तैयार कर उनके गतिविधियों का डाटा तैयार किया जाएगा. जिले के लोगों को एक बेहतर पुलिसिंग मिले इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्षेत्र में 1 जुलाई से जो नए कानून लागू हुए हैं उनकी मूल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से तथा प्रोफेशनल तरीके से मामले का अनुसंधान हो।
ट्रैफिक को लेकर डेंजर जोन को चिन्हित कर विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. बता दे कि बतौर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत का जमशेदपुर में कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है. वहां उन्होंने ग्रामीण एसपी के रूप में भी अपनी सेवा दी है. बतौर जिला एसपी उनका यह पहला पदस्थापन है. इससे पूर्व नए एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
उसके बाद निवर्तमान एसपी मनीष टोप्पो ने गुलदस्ता देर उनका स्वागत किया. अपने चार महीने के छोटे कार्यकाल को श्री टोप्पो ने यादगार बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना बड़ी उपलब्धि रही. चार महीने के दौरान एक भी नक्सली घटना जिले में नहीं हुई. जितने भी अपराध हुए लगभग सभी का उद्भेदन कर दिया गया है. इस दौरान सभी ऑफिसर्स का सहयोग मिला. इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया. साथ ही नए एसपी को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सरायकेला-चांडिल एसडीपीओ, हेडक्वार्टर डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी सहित सभी थानेदार एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.