Spread the love

ग्राम सभा में एक सौ बेड वाले प्रस्तावित अस्पताल

निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध……

सरायकेला (संजय मिश्रा)  सरायकेला प्रखंड के ईटाकूदर गांव के टोला नामाडीह गांव में प्रस्तावित 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अस्पताल निर्माण का विरोध किया गया।

गोने गोडसोरा की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। जिसमें ईटाकुदर पंचायत के मुखिया बुधराम कुर्ली, वार्ड सदस्य सेलाय कुरली, वार्ड सदस्य जीतमनी बानरा, पंचायत समिति, प्रतिनिधि माइकल महतो उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से 226 खाता नंबर 177 खेसरा न0 439 में एक सौ बेड वाले अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है।

ग्राम सभा में अस्पताल निर्माण को लेकर विभागीय प्रस्ताव को पढ़ कर सुनाया गया। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। ग्रामीणों के अनुसार प्रस्तावित स्थल का कुछ अंश धार्मिक स्थल तथा कुछ अंश गोचर एवं खेल मैदान है। बगल में नहर गुजरती है जहां लोग स्नान करते हैं।

उक्त सभी स्थिति को देखकर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रस्तावित जमीन पर 100 बेड के अस्पताल निर्माण का विरोध किया। मौके पर ग्राम क्षेत्र के विष्णु बानरा सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed