जिला स्तरीय खेलकूद संचालन समिति की हुई बैठक, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे जिले मे खेलकुद को बढ़ावा देने के लिए कुल 15 बिन्दुओ पर किया गया विचार विमर्श……
सरायकेेला (संजय मिश्र) उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेलकूद संचालन समिति की बैठक जिला समाहरणालय के सभागार संपन्न हुई। उक्त बैठक मे जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले मे दों आवसीय खेलकूद सेंटर (खरसावां एवं दुगनी) संचालित किए जा रहे है।
उन्होंने केंद्र से दी जा रही सुविधाओं के बारे मे भी समिति के सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में खिलाड़ियों को विद्यालयों के तर्ज पर लेशन प्लान तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान करने, पूर्व की भांति प्रत्येक 15 दिन पर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य जाँच कराने, दोनों आवासीय भवन के रंगरोगन-मरम्मत्ती, जिले मे खेल के विकास एवं खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने समेत 15 एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा किया गया।
जिसमें कुछ बिन्दुओ को स्वीकृत एवं कुछ बिन्दुओ से विभाग को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बताते चले कि ADPO प्रकाश कुमार ने समिति सदस्यों के समक्ष जिले के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों मे खेलकूद को बढ़ावा देने के उदेश्य से ट्रेनर / प्रशिक्षक उपलब्ध कराने की बात रखी जिसपर समिति के सदस्यों ने सप्ताह मे 2 दिन या आवश्यकतानुसार ट्रेनर के माध्यम से छात्राओं को बेहतर गाइडलाइन प्रदान कराने की बात कही।
बैठक में अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ मनोज कुमार, सचिव जिला ओलंपिक संघ सह राष्ट्रीय खिलाड़ी सिकंदर महतो, सचिव जिला फुटबॉल संघ मोहम्मद दिलदार, सचिव जिला तीरंदाजी संघ सुमंत चंद्र महान्ती एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।