टीएनए के प्रथम बैच के एक सौ शिक्षकों का हुआ एक
दिवसीय प्रशिक्षण…….
सरायकेेला (संजय मिश्र) ट्रेंनिंग नीड्स एनालिसिस प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण का एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का बुधवार से सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुभारंभ किया गया। प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आगामी 30 अप्रैल तक चार बैचों में आयोजित किया जाएगा।
जिसके तहत प्रशिक्षण के प्रथम बैच में प्रखंड के एक सौ शिक्षकों ने प्रशिक्षण हासिल किया। बतौर प्रशिक्षक सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि अपने काम को प्रभावी ढंग से कर सकने के लिए प्रशिक्षण और विकास की जरूरतों की पहचान करना ही टीएनए प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। तुमने बताया कि प्रौद्योगिकी यानी टेक्नोलॉजी आज बहुत तेज गति से बदल रही है। जिसके तहत प्रशिक्षण और विकास की जरूरतें भी बदल रही हैं। स्किल अपडेट की जरूरत है।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने टीएनए द्वारा दिए गए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से 2 घंटे में कुल एक सौ प्रश्नों के उत्तर दिए।