आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की
तैयारियों को लेकर नगर पंचायत की हुई बैठक……
सरायकेला (संजय मिश्रा) स्वतंत्रता के 75 में वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं पंद्रह अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत की विशेष बैठक की गई।
सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक स्मृति भेंगरा, नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी घरों में झंडा फहराने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए जिला कार्यालय से 2500-3000 की मात्रा में नगर पंचायत को तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभुकों को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने और अपने अपने घरों में राष्ट्रीय झंडे के भारतीय झंडा संहिता के अनुरूप फहराने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। पतंग महोत्सव सपनों की उड़ान, मेरा घर मेरा अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी केला भूख समूहों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंग उड़ाया जाना है।
जिसके लिए किसी खुले स्थान, खेल मैदान इत्यादि जगहों पर आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। पत्र लेखन के माध्यम से देश के बहादुर जवानों के नाम पीएमएवाई यू लाभार्थियों का सलाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों एवं उनके बच्चों के साथ पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा रंगोली कार्यक्रम, विद्यालयों के विद्यार्थियों के संग प्रभात फेरी निकाले जाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही साथ पूरे शहरी क्षेत्र एवं विभिन्न चौक, चौराहों तथा महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई किए जाने का निर्णय लिया गया।
