ऊं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हंसाऊड़ी पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की पत्नी मालती गिलुवा ने किये; माता के दरबार में मत्था टेक राज्य के खुशहाली की कामना की…
सरायकेला संजय मिश्रा । नवरात्र के षष्ठी तिथि को ऊं सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी हंसाउड़ी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखंड भाजपा के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की पत्नी मालती गिलुवा एवं भाजपा नेता सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर मालती गिलुवा ने कहे कि त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हमें जोड़ने का काम करती है. पर्व त्योहार के जरिए हमारी पीढ़ी को काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिलता है. दुर्गा पूजा में मां शक्ति की पूजा की जाती है और शक्ति से ही सृष्टि का संचार हुआ है.
मनोज चौधरी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने त्योहार को लेकर एक संदेश दिया है, जिसके पीछे एक ही कारण है कि त्योहार का उत्सव के बिना जीवन जीना मुश्किल है, क्योंकि इस तरह के पर्व जीवन में उमंग भरने का काम करते हैं. यह शक्ति उपासना का पर्व है, जो जन-जन को जोड़ने का काम करती है. साथ ही जन-जन को जोड़ते हुए झारखंड राज्य और भारत को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए शांति, एकता और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए.
उन्होंने समस्त देशवासियों को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज पटनायक, पोल्टु ज्योतिषी, बीजू दत्ता, अविनाश कवि, मिकु पति, चिकी पति, रुपेश मिश्रा, विक्की सामल, आवास सामल, पिंटू त्रिपाठी, रिशु त्रिपाठी एवं कुणाल साहू मुख्य रूप से मौजूद रहे।