Spread the love

द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिन नीमडीह, कुकड़ू एवं राजनगर प्रखंड के मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिन के प्रशिक्षण में प्रथम पारी में नीमडीह एवं कुकडू तथा द्वितीय पारी में राजनगर प्रखंड के PO, P1, P2 एवं P3 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पारी में नीमड़ीह प्रखंड से 94 पुरुष एवं 18 महिला PO तथा 96 पुरुष P1, 107 पुरुष एवं 15 महिला P2, 87 पुरुष एवं 22 महिला P3 को प्रशिक्षण दिया गया। पहली पारी में ही कुकडु प्रखंड से 22 पुरुष एवं 6 महिला PO, 92 पुरुष एवं 2 महिला P1, 23 पुरुष एवं 22 महिला P2 तथा 83 पुरुष एवं 27 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किया।

दूसरी पारी में राजनगर प्रखंड से 112 पुरुष एवं 20 महिला PO, 109 पुरुष एवं 19 महिला P1, 188 पुरुष एवं 83 महिला P2, 137 पुरुष एवं 53 महिला P3 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रपत्र 17सी, पीठासीन की रिपोर्ट भाग 1, 2, 3, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, मतदाता रजिस्टर 17ए, विजिट सीट, सीएसवी वोटर, मतदाता अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र 10, पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा भाग 1, 2, 3, 4, टेस्ट वोट से संबंधित 49एमए प्रपत्र, मॉक पोल आदि को विस्तार से बताया गया।

साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया एवं ईवीएम से संबंधित सभी बिंदुओं को व्यावहारिक रूप से बताया गया।उक्त प्रशिक्षण तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी, अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल, अरविंद कुमार, नयन मणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी, सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार माजी, पूर्ण चंद्र रजक, आलोक कुमार, घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशिष कुमार सेन आदि के द्वारा दिया गया।

Advertisements

You missed