Spread the love

छोटानागपुर सरना समिति के सदस्यों ने सरहुल सह होली मिलन समारोह मनाया…

राँची:अर्जुन कुमार

Advertisements

नामकुम । केंद्रीय छोटानागपुर सरना समिति के अध्यक्ष बिरसा पहान के नेतृत्व में हुवांगहातु पंचायत के हुवंगहातु गांव में सरहुल मिलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन सोहराई पहान व धन्यवाद ज्ञापन शंकर सिंह मुंडा ने किया । छोटानागपुर सरना समिति के संरक्षक राज्यसभा सांसद डा•प्रदीप वर्मा का स्वागत किया गया कार्यक्रम में सरना धर्म लंबियों ने संकल्प लिया कि सरना समाज की धर्म संस्कृति अपनी परंपरा रूढ़िवादी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे आने वाले समय में प्रत्येक गांव में छोटानागपुर सरना समिति का गठन कर समिति को पूरे झारखंड प्रदेश में मजबूत बनाएंगे ।

कार्यक्रम में उपस्थित राँची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज के लिए बहुत से काम किए है पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के गांव पहुंचकर बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर जनजाति समाज को सम्मान दिया है राज्यसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने कहा छोटानागपुर सरना समिति का संरक्षक बनाकर मुझे आज राज्यसभा सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । मैं जीवन भर के लिए विशेष रूप से काम करूंगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ,मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा , शंकर सिंह मुंडा जितन देवी ,राजेंद्र मुंडा ,समीर राय, शिव मुंडा ,मुखिया विवेक मुंडा ,मुखिया नूतन पहन ,राजू लकड़ा, रितेश उरांव ,शंकर कश्यप, जतन देवी, किस्तों मुंडा ,चुरामन पहान ,संजय हीरो, दिनेश सिंह मुंडा, नेहरू सिंह मुंडा ,छैला मुंडा, शिवनारायण सिंह बिंदिया ,रामावतार केरकेट्टा, जयशंकर मुंडा, राजेंद्र महतो, महेंद्र महतो ,प्रमोद कुमार सिंह आदि और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

Advertisements

You missed