‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिले के खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, ईचागढ़, नीमडीह तथा कपाली नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 गौसगंज मैदान में पंचायत स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन; सुयोग्य लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का किया गया वितरण।
सरायकेला। ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिले के खरसावां प्रखंड के जोरडीहा, राजनगर प्रखंड के हेरमा, गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह, ईचागढ़ प्रखंड के बांदु तथा नीमडीह प्रखंड के सामानपुर पंचायत तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 9 (गौसगंज मैदान) में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्र से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देकर योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं दर्जनों लाभुकों को विभिन्न समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित सभी लाभुकों (उपस्थित सभी लोग) को फलदार पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामले :-
खरसावां (जोरडीहा)- 1504 आवेदन/ निष्पादन 464.
राजनगर (हेरमा)- 1101 आवेदन / निष्पादन 542.
गम्हरिया (बांधडीह)- 1416 आवेदन/ निष्पादन 160.
नीमडीह (सामानपुर)- 1283 आवेदन / निष्पादन 340.
ईचागढ़ (बान्दु)- 699 आवेदन/ निष्पादन 219.
नगर परिषद कपाली (गौन्सगंज मैदान)- 243 आवेदन/ निष्पादन 5.