रामनवमी पूजा के साथ-साथ राम दरबार की तैयारी…
सरायकेला: सुदेश कुमार
सरायकेला: रामनवमी पूजा पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जाती है। देश के कोने-कोने में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हिंदू धर्म की पुण्य तिथियों में से एक माना जाता है। इस तिथि को ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को राम नवमी के रूप में भी मनाया जाता है। इसके साथ ही, इसी दिन माता दुर्गा के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा के साथ ही नवरात्रि धूमधाम से मनाया जाता है।
सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड थाना क्षेत्र के बलरामपुर आदर्श नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर की धूमधाम से रामनवमी पूजा की तैयारी चल रही है। वहीं इस रामनवमी के अवसर पर भगवान राम दरबार की मूर्ति की भी प्राण प्रतिष्ठा पत्रकार सह एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्र के घर की जाएगी। जिसकी तैयारी पूरे जोर-जोर से चल रही है।
जहां पूर्व से ही मां दुर्गा की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा एके मिश्रा के घर में है। वहीं अब रामनवमी के दिन राम दरबार की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें राम लक्ष्मण सीता और हनुमान विराजेगे । जिसकी तैयारीयो के साथ-साथ लोगों को आमंत्रण पत्र भी रामनवमी पूजा एवं राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा में आने एवं प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किए जा रहे हैं।
Related posts:
