Spread the love

गायत्री जयंती और गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला द्वारा किए गए कार्यक्रम…

सरायकेला -संजय मिश्रा
। गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के तत्वावधान गायत्री जयंती और गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत सरायकेला प्रखंड वन के तत्वावधान अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के सदस्यों ने प्रातः बेला से 24000 जप साधना किये। इसके बाद हवन यज्ञ और संध्या काल में संध्या दीप महायज्ञ के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बताया गया कि धार्मिक संस्कारों को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Advertisements

गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के सरायकेला प्रखंड वन प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि गंगा और गायत्री जयंती का पुण्य पर्व एक ही दिन है। दोनों के अवतरण का इतिहास भी मिलता जुलता है। भागीरथ ने तप करके गंगा को स्वर्ग से धरती पर उतारने में सफलता पाई थी। और विश्वामित्र ने गायत्री को तब साधना करके उसे देव परिवार तक सीमित न रहकर सर्वसाधारण के उपयोग में आने की स्थिति तक पहुंचा था।

Advertisements

You missed